कोरबा NOW HINDUSTAN श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में जिला राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का ग्राम chirra रामपुर विधानसभा क्षेत्र मे भेट मुलाकात कार्यक्रम के आगमन के दौरान सैकड़ों की संख्या में महा माला से भव्य स्वागत किया गया।।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री कार से बाहर आकर युवाओ का अभिनन्दन स्वीकार किया ।