कोरबा NOW HINDUSTAN संगठन को मजबूती प्रदान करने छत्तीसगढ़ प्रदेश यूथ कांग्रेस के छग प्रभारी डॉ पलक वर्मा राष्ट्रीय महासचिव एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत छग यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का दिनांक 25 मई 2023 गुरुवार को कोरबा में आगमन हो रहा है। युवक कांग्रेस (शहर) के जिलाध्यक्ष राकेश पंकज एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष विकास सिंह और पूरी टीम उनके स्वागत आगमन तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय टी.पी नगर कोरबा कार्यालय में सुबह 11:00 बजे,इसके बाद दोपहर 3:00 प्रतिक्षा बस स्टैंड ,दीपका सांस्कृतिक भवन, नगर पालिका परिषद के बगल में कोरबा ग्रामीण में युथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के बाद नजदीकी गौठान पहुंचकर वहां रोजगार से जुड़ी महिला समूह को, गौठान समिति को सम्मानित करेंगे और युवा मितान क्लब के युवाओं से मुलाकात करेंगे तथा हमर गौठान हमर अभिमान अभियान की शुरुआत करेंगे।