शराब बंदी की मांग लेकर भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन , कवासी लकमा के नाम एसडीएम को सौप ज्ञापन …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN जब से ईडी ने शराब घोटाला उजागर किया है । तब से भाजपा शराब बंदी की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में रविवार को कोरबा प्रवास पर पंहुचे आदिवासी विधायक कवासी लखमा को रेस्ट हाउस में ज्ञापन सौपने का प्रयास किया गया । उनसे मुलाकात नही होने पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के द्वारा शराब बंदी कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया…..!!

शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर 27 मई से शराब बंदी का अभियान चलाया जा रहा, जो 31 मई तक लगातार चलता रहेगा, इसके तहत् भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के द्वारा शराब दुकान को बंद कर वहां पोस्टर चस्पा किया जा रहा एवं रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा. इसी कड़ी में महिला मोर्चा ने निहारिका स्थित अंग्रेजी  शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर पोस्टर चस्पा किया ।

इस रैली में काफी अधिक संख्या में पार्टी के सदस्यों के अतिरिक्त आस पास की कुछ जागरूक महिलाएं व पुरुष भी शामिल हुए, जो कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करती नजर आई, इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्नपारखी,महामंत्री श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रेखा श्रीवास,सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति गायत्री दास, मंत्री हार बाई यादव, मंडल अध्यक्ष स्वाति कश्यप , महामंत्री पुष्प कला साहू निर्मला साहू , सुनीता दास,कृष्णा राठौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, कन्या शक्तिसंयोजिका प्रीति स्वर्णकार, मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन, मंडल अध्यक्ष रामावतार पटेल, पिंकू रंजन, गीता चौहान ,सरिता दास, गायत्री श्रीवास, गीता चौहान,ममता यादव एवम अधिक संख्या में पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे…..!!

Share this Article

You cannot copy content of this page