


कोरबा NOW HINDUSTAN सोमवार की सुबह राताखार सर्वेस्वर एनीकेट में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । मृतिका की पहचान खपरा भठ्ठा निवासी चांदनी चौरसिया के रूप की गई है ।बताया जा रहा है कि वो शादी में जाने के नाम से रविवार को 10 बजे से घर से निकली है जब शाम को सहेलियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा चांदनी के बारे में कोई जानकारी नही मिली थी और आज सुबह उसकी लाश सर्वेश्वर एनीकेट राताखार में तैरते हुए मिली। चांदनी ने लाल रंग का टी शर्ट और ब्लैक कलर का जीन्स पहनी हुई हैं । चांदनी ने आत्महत्या की है या फिर कुछ और पुलिस की जांच में जुट गई है मामला कुछ भी हो सकता है