घर के बाहर खेल रहे बालक को तेल टैंकर ने लिया अपनी चपेट में, हादसे में बालक की मौत….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  बिग ब्रेकिंग छुरी से झोरा जाने वाले मार्ग पर तेल टेंकर ने एक बालक को लिया अपने चपेट में । घर मे छट्ठी का माहौल बदला मातम में । बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे तेल टेंकर ने घर के बाहर खेल रहे बालक को ठोकर मार दिया । जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई । आक्रोशित लोगों ने टेंकर रोक कर जमकर हंगामा किया ।

और मुआवजे की मांग करने के साथ ही भारी वाहन के प्रवेश पर रोक की मांग की । बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में तेल टेंकर झोरा रोड पर वाहन को साफ सफाई के लिए लेकर जाते है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page