तीन प्रकरन में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया..
तीनो आरोपियों के कब्जे से कुल 118 लीटर कीमती 30,000रु अवैध शराब जप्त…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

जनक साहू/महासमुंद:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है इसके परिपालन में थाना बसना में कार्यभार सम्हालते ही अवैध शराब / गांजा कोचियों पर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है । उसी तारतम्य में दिनांक 11.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलडीह पठार जो अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में कुख्यात है में भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री वास्ते महुआ शराब रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर
1.आरोपीया अनिता ओगरे पति हरि ओगरे उम्र 30 साल निवासी बेल्डीह पठार के कब्जे से अपने घर बाड़ी में छुपाकर रखे 50 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रु को जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया
2.
दूसरे प्रकरण में आरोपी विद्याचरण ओगरे पिता तीजर्म ओगरे उम्र 50 साल निवासी बेल्डीह पठार के कब्जे से एक नीला द्राम में 50 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 10,000 रु को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
3.
तीसरे प्रकरण में ग्राम चनोर डीह से आरोपी विश्वामित्र बुडेक पिता शिवप्रसाद बुड़ेक उम्र 52 साल निवासी चनोर डीह के कब्जे से 50 पौवा गोवा एवं 50 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर शराब कीमती 10,000 रुपये को जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में प्र0 आर0 कमलेश ध्रुव, प्र0आर0 मानसिंग साहू , चंचल बांसवार एवं स्टाफ द्वारा की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page