आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया । इस वर्ष सावन उत्सव में सावन उत्सव की प्रथम विजेता रही ज्योति शर्मा द्वितीय विजेता कुसुम शर्मा तृतीय विजेता मिथलेश नायक ब्राम्हण महासभा की अध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने बताया कि सभी ब्राह्मण एक हैं अपनी सुविधानुसार लोगों ने संगठन का नाम अलग-अलग रखा है आर्यावर्त का सावन उत्सव दिनांक 6 अगस्त को हरी मंगलम होटल में मनाया गया यहां ब्राह्मण समाज की बहनों ने सांस्कृति कार्यक्रम कर एक दूसरे को सावन उत्सव की बधाइयां दी कार्यक्रम में संरक्षक गायत्री नायक उपाध्यक्ष संध्या द्विवेदी नीलम शुक्ला सचिव सुनीता शुक्ला कोषाध्यक्ष गंगा कल्ला मीडिया प्रभारी निशिता झा संगठन सचिव ज्योति शर्मा सांस्कृतिक सचिव अन्नपूर्णा पांडे आरती तिवारी सभी पदाधिकारी और काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे शांभवी द्विवेदी रुचिका कल्ला सील तिवारी अंजना दुबे संगीता गिरी सुशीला दुबे सुनीता पांडे ममता मिश्रा कीर्ति शर्मा कोनिका आचार्य निशा शर्मा पिंकू गौतम आशा शर्मा उमा द्विवेदी महिलाएं आदि महिलाएं उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।
- Advertisement -
