कोरबा NOW HINDUSTAN आदिवासी शक्तिपीठ में उत्तर प्रदेश से हमारे आदिवासी गोंड समाज के सामाजिक ,एवम राजनैतिक पदाधिकारी दीपक गोंड़ जी के साथ और भी सम्मानीय सामाजिक कार्यकर्ता जिला सोनभद्र एवम जिला चंदौली से शक्तिपीठ के ख्याति एवम रूढ़ि प्रथा सहित सभी आदिवासी समाज में एकता एवम वैचारिक भाव का जागरूकता सहित शक्तिपीठ द्वारा चलाये जा कार्यक्रमों से प्रभावित होकर संम्पूर्ण आदिवासी समाज का आस्था का केंद्र के दर्शन हेतु आगमन हुआ ,उपरोक्त अवसर पर शक्तिपीठ के संरक्षक ,मोहन सिंह प्रधान, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, संगठन प्रमुख रमेश सिरका , शम्भू शक्तिसेना के प्रवीण पालिया, उपमहासचिव सुभाष चन्द्र भगत, शक्तिपीठ के इलेक्ट्रिकल एवम रखरखाव प्रबन्धक सेवक राम लाल मरावी जीविशेष रूप से उपस्थित रहे अतिथियों के द्वारा शक्तिपीठ के द्वारा अपनी रूढ़ि प्रथा, सामाजिक एकता बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय परिसर उपलब्ध करवाना सहित चल रहे निर्माण कार्य को नजदीक से देखा एवम जाना था उपस्थित पदाधिकारियों के किये एवम कराए जा रहे कार्यों एवम कार्यक्रमो की भूरी भूरी प्रशंशा की।
आप सभी पदाधिकारी ,सभी प्रकोष्ठों के सम्मानिय सदस्य, जंगो रायता र मातृशक्ति संघ के समस्त सम्मानिया पदाधिकारी मंडलो को बधाई देना चाहता हूं, आप सबो के सहयोग एवम सामाजिक एकता वैचारिक समानता और अपनी परंपरा को ,समाज को जोड़ने में अहम भूमिका के कारण ही अब दूसरे प्रदेश से भी चलकर शक्तिपीठ के दर्शनार्थ सामाजिक बन्धुओं का भी आस्था का केंद्र के रूप मेंअपनी वैश्विक पहचान बनाने में आपके सफलता को दर्शाता है।