चोरी के मामले में आरोपियों को किया गया की गिरफ्तारसाइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  प्रार्थी विभांशु एस.सिंह. पिता स्व. कल्याण सिह गोड़ उम्र 42 वर्ष पता-क्वा. नंबर एनसी/34 सीएसईबी कॉलोनी थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.12.2023 को रात्रि लगभग 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा इसके सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व स्थित क्वा0 नं0 एनसी/34 के पीछले दरवाजा को धक्का देकर खोलकर घर के अंदर घुसकर चोरी किया गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2024 धारा 457, 380, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक किरण गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी कोरबा सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में अधिनस्थ स्टाफ के साथ विशेष टीम तैयार कर आरोपियों की पताशाजी की जा रही थी।

मुखबीर से सूचना मिली कि एक लड़का अपने पास चांदी का पायल और नगद पैसा लेकर घूम रहा है और पायल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जिसने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। योगेश्वर और देव प्रसाद के साथ मिलकर इंदिरा चौक के पास सीएसईबी का एक क्वाटर में चोरी करना बताया गये। योगेश्वर विश्वकर्मा उर्फ चंटी पिता रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष पता-आजाद चौक आरामशीन थाना सिविल लाईन रामपुर, देव प्रसाद पिता स्व. तुलसी राम साहू उम्र 29 वर्ष पता-आजाद चौक आरामशीन थाना सिविल लाईन रामपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी योगेश्वर विश्वकर्मा के कब्जे से एक जोड़ी चांदी पायल नगद रुपए और आरोपी देव प्रसाद साहू के कब्जे से एक नग चांदी का पायल एवं नगद 2000 रुपए बरामद कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण योगेश्वर विश्वकर्मा, देव प्रसाद व अपचारी बालक के खिलाफ अपराध धारा सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page