NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्गी मोड़ नदी में उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया जब एक व्यक्ति की नदी में डुबने की खबर मिली । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुराकछार बस्ती से कुछ युवक बल्गी मोड़ नदी में नहा रहे थे तभी सुराकछार बस्ती निवासी दरश राम यादव नदी में छलांग लगा दी और फिर बाहर आकर दोबारा नदी में छलांग लगाया आसपास में नहा रहे लोगों ने सोचा कि दरश नहा रहे हैं लेकिन दुसरी बार छलांग लगाने के बाद दरश नदी से बाहर नहीं आया और ऊपर की ओर उपलाया पास में नहा रहे लोगों ने फिर सोचे कि दरश मजाक कर रहे हैं तभी लगभग 2-3 मीनट बाद दरश नदी से बाहर नहीं निकला एवं पास में नहा रहे कुछ युवकों ने दरश के पास जाकर देखे तब दरश राम हलचल नहीं किया फिर उसे बाहर निकाला गया तबतक दरश राम यादव का सांस थम चुका था । कुछ युवकों द्वारा दरश के शरीर के अंदर घुसे पानी को भी निकाले मगर दरश नहीं बच सका वहीं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली जहां नदी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए । साथ मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों के द्वारा बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना दिया , सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना से सहायक उपनिरीक्षक कृपाशंकर दुबे , प्रधान आरक्षक भूपेंद्र लहरे एवं आरक्षक जागीर सिंह तंवर घटना स्थल पहुंचकर शव को परिजनों के सामने पंचनामा किया गया एवं पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक का नाम दरश राम यादव पिता स्व.तिलक राम यादव सुराकाछार बस्ती निवासी थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा है ।