आतंक का पर्याय बने बंदर का रेस्क्यु कर सुरक्षित जंगल में छोड़…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने बंदर का रेस्क्यु कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। मालिक की मौत होने के बाद पालतु बंदर काफी उत्पाती हो गया था उसके द्वारा लगातार लोगों को नुकसान पहुंचाकर घायल किया जा रहा था। परेशान लोगों ने बंदर के रेस्क्यु के लिए वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचना दी जिसके बाद अविनाश यादव अपनी टीम के अन्य सदस्यों केशव जायसवाल,तिलक,अजय,प्रमोद के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बंदर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

- Advertisement -
Share this Article