संयुक्त सलाहकार समिति ने मानिकपुर खदान के अंदर हो रहे लगातार चोरी एवं उस पर त्वरित कार्रवाई के लिए सौपा ज्ञापन

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  मानिकपुर परियोजना कोरबा क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य गण पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला  से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामना देने के पश्चात वार्ता कर मानिकपुर खदान के अंदर हो रहे लगातार चोरी एवं उस पर त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा , साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मानिकपुर के साथ-साथ आवासीय परिसरों में हो रहे चोरियों के संबंध में भी जानकारी दी । जिसमें कॉलोनी के अंदर AC के कॉपर वायर को काटे जाने एवं आउटर को चोरी के संबंध में भी जानकारी दी साथ ही मानिकपुर चौकी में प्राथमिक की दर्ज करने में आ रही समस्या से भी अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक कोरबा  ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के दौरान पूर्णता आस्वस्थ किया की चोरी पर हर हालत में अंकुश लगाई जाएगी साथ ही प्राथमिक दर्ज करवाने में कोई समस्या आम लोगों को नहीं आएगी उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पश्चात उनका आभार व्यक्त किया ,
उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त सलाहकार समिति के सम्माननीय सदस्य गण सर्व मोहन सिंह प्रधान कोयला श्रमिक संघ सीटू,  भगवत सिंह इंटक श्रमिक संघ, संजय सिंह भारतीय कोयला मजदूर संघ, चंदराम बंजारे एचएमएस श्रमिक संघ, राज किशोर प्रसाद एटक श्रमिक संघ,  जय किशोर ठाकुर,  उज्जवल बनर्जी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

साथ ही आज ही संयुक्त श्रम के प्रतिनिधियों के द्वारा माननीय नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त महोदया से भी मिलकर मानिकपुर परियोजना में लंबित पड़ी पानी की समस्या को देखते हुए निगम के द्वारा पाइपलाइन लगवाने हेतु जो शुल्क निर्धारित की गई थी उसके रकम को देने  के बावजूद भी आज पर्यंत तक कुछ कारण की वजह से जो रुकी हुई थी उसे तत्काल कर्मचारी हित में लागू करवाने के लिए आवेदन सहित ज्ञापन भी दिया गया माननीया आयुक्त महोदया ने संयुक्त सलाहकार समिति के सम्माननीय सदस्यों को आश्वस्त किया कि टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है आचार संहिता लगने के पहले यह काम पूरा कर दिया जाएगा आश्वासन मिलने के पश्चात प्रतिनिधि गणों ने आयुक्त महोदय का आभार  व्यक्त किया ।

Share this Article