NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), के द्वारा अवैध शराब ,गांजा एवं अवैध नशीली दवाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा तेज कुमार यादव के द्वारा कटघोरा क्षेत्र के दवा विक्रेता एवं मेडिकल स्टोर्स संचालको का बैठक लिया गया जिसमें ऐसी दवाई जो नशा के लिए उपयोग में लाई जाती है उन दवाओं को बगैर डाक्टर के पर्ची के लोंगो को न बेची जाए। साथ ही इन दवाओं को ज्यादा खरीदने वाले उन लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देवे ताकि उन लोगों के बारे में पता किया जा सके कि कही उनके द्वारा इन दवा का गलत उपयोग तो नही किया जा रहा है। साथ ही पुलिस की इस अवैध नशा के खिलाफ मुहिम में संचालको द्वारा पूरा सहयोग करने के लिये सहमति जताये है।