अग्र अंलकरण के 18 में से 4 विजेता कोरबा से विजयी हुए डॉ. रमन सिंह के हाथों से 14 जनवरी को पुरूष्कृत होंगे….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश का 8वां अग्र अंलकरण एवं 16वां अधिवेशन राजनंदगाँव में आयोजित है जिसमें 250 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था जिसमें से 18 प्रतिभागियों का चयन करके अग्र अंलकरण से पुरूष्कृत करने हेतु नाम चयनित कर लिया गया है।

13 और 14 जनवरी को इस कार्यक्रम के लिये वृहद रूप से तैयारीयाँ चल रहा है 13 जनवरी को इस कार्यक्रम का उदघाटन केबीनेट मंत्री बृज मोहन अग्रवाल लोकसभा दुर्ग के सांसद विजय बघेल एवं अन्य अतिथियों एवं अग्र सभा दुर्ग के द्वारा किया जायेगा। 14 जनवरी को डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा पुरष्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नव निर्वाचित विधानसभा राजेश अग्रवाल अंबिकापुर, संपतराय अग्रवाल, अमर अग्रवाल, बिलासपुर भी रहेंगे। श्री मोदी ने बताया कि इस बार कोरबा में 4 लोगों को ये सम्मान प्राप्त हो रहा है जिसमें श्रीकांत बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा, चहक केडिया कोरबा, मेघा अग्रवाल कोरबा, संकल्प अग्रवाल छुरी कोरबा।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 7 एवं 8 जनवरी 2023 को 7वां अग्र अंलकरण एवं 15 प्रांतीय अधिवेशन कोरबा में आयोजित किया गया था और इसकी सफलता की सभी ने सराहना की गई। राजनंदगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में आने के लिये सभी आप बंधुओं को एवं बहनों को आमंत्रित किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page