जागरूकता कार्यक्रम में हेलमेट वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. पुलिस अधीक्षक कोरबा  जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जावेगा।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पर बाकीमोगरा मैं रक्तदान शिविर के साथ-साथ हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया। हंसवाहिनी ब्लड सेंटर के तरफ से रक्तदान शिविर में बाकीमोगरा थाना प्रभारी के साथ-साथ यातायात के अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा रक्तदान की किया साथ ही पुलिस के द्वारा हेलमेट वितरण कर हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

साथी कोरबा पुलिस के द्वारा सभी थाना/चौकी अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियम के पालन नहीं करने वालों बाइक सवार एवं चार पहिया वाहन चलने वाले राहगीरों को यातायात संबंधी जानकारी देकर यातायात नियम का पालन करने पुष्प गुच्छा देकर निवेदन किया गया है और उनको हिदायत भी दिया गया।

कोरबा पुलिस और यातायात विभाग द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन करता है कि यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें, तो दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती है।

Share this Article