टूटी पुलिया से कुसमुंडा के लोग परेशान , पार्षद नही दे रही ध्यान ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कुसमुंडा गेवरा बस्ती वार्ड नंबर 62 धनवार पारा से शिशु मंदिर जाने आने जाने वाले रास्ते पर बना हुआ पुलिया टूट गया है जिसे बनाने हेतु पिछले 3 महीने से मोहल्ला वासी निवेदन आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं मौखिक रूप से पार्षद श्रीमती कौशल्या बिंझवार के समक्ष समस्या बताए जाने पर भी कभी भी उसका निरीक्षण नहीं किया गया। पार्षद के द्वारा और आज तक निवारण भी नहीं किया गया तदुपरांत मोहल्ला वासी द्वारा निगम में सक्षम अधिकारी के पास आवेदन प्रस्तुत किया गया।  जिसे आज एक माह की अवधि हो चुकी है जिस पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है मोहल्ला वासी सड़क से चार चक्का वाहन को निकालने में अब पूरी तरीके से अक्षम है रात के समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर किसी बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जा पाना संभव नहीं है किसी प्रकार की अप्रिय घटना भी घट सकती है इस रास्ते से बच्चे स्कूल भी आते जाते हैं और नाली टूटे होने से किसी भी प्रकार अप्रिय दुर्घटना घट सकती है जिसे जान माल का नुकसान हो सकता है प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। इस कार्य को जल्द नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है मोहल्ला वासियों द्वारा इस रोड को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासनिक लोगों की और पार्षद की होगी।

Share this Article