काली बड़ी में भव्य आंनद मेले का आयोजन , बंग समाज ने मनाया मकर संक्रांति ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN एसईसीएल कोरबा काली बड़ी मंदिर परिसर में बंग समाज कोरबा द्वारा भव्य आंनद मेले का आयोजन किया गया । जहां समाज के लोगो ने बंगाली व्यंजन के साथ मिठाईया बनाकर लोगो के सामने पेश किया । कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ  के सी देबनाथ ने बताया कि बंगाली समाज भी बड़े ही धूमधाम से मकर सनक्रन्ति कक पर्व आनन्द मेले के रूप में माने । यहां समाज के लोगों ने मिलकर विभिन्न स्टॉल लगकर अपने क्षेत्र के व्यंजन का प्रदर्शन किया है । इस मौके पर बड़ी संख्या में बंग समाज के लोग आंनद मेले में शामिल हुए और आनंद उठाया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page