सुरक्षा पर लाखों खर्च करने के बावजूद खदानों से कोयला,कबाड़ और डीजल की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा आज 28 मार्च बुधवार, सुबह 7.30 बजे का समय का यह विडियो एक उदाहरण है कि ये महिला अपनी स्कूटी से सर्वमंगला मंदिर नहर से कुसमुंडा जाने वाली बायपास मार्ग से इस प्रकार से अवैध रूप से अभी तक 5 बार कोयला लेकर जा चुकी है। अभी और न जाने और कितने बार लेकर जायेगी। इसके जैसे कई लोग। साइकिल, मोटरसाइकिल से प्रतिदिन दिनदहाड़े सुरक्षा बलों के सामने इस प्रकार से सैंकडों टन कोयला चोरी कर ले जाते हैं। हम जो वीडियो दिखा रहे हैं वो हमें खदान के अंदर से ही मिला है ।

रोज सुबह 5-6 बजे से इस प्रकार का नजारा आपको देखने को मिल जायेगा। जबकि यहां खदान की सुरक्षा के लिए तीन तरह के सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें सी.आई.एस.एफ., त्रिपुरा राइफल के जवान और एस.ई.सी.एल. के स्वयं के सुरक्षा गार्ड हैं। इनके पीछे लाखों रूपये खर्च करने के बाद कोयला, डीजल और कबाड़ का चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सूत्र बताते हैं कि इसमें स्थानीय अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत है ।

चुंकि कोयला और डीजल राष्ट्रीय संपदा है अतः यह एक राष्ट्रीय क्षति है। यदि समय रहते इसे रोकने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इस चोरी से होने वाले घाटे का खामियाजा देश के साथ-साथ यहां के कर्मचारियों को भी भूगतना पड़ेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page