हंगामे के साथ ही निगम की समान्यसभा की बैठक शुरू …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा  नगर पालिका निगम कोरबा की सामान्य सभा की बैठक जवाहर भवन में आयोजित किया गया। करीब 11 माह बाद आयोजित इस बैठक को नए सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया । महापौर राजकिशोर प्रसाद  ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक में अपना एजेंडा रखा । वहीं विपक्ष के पार्षदो ने पहले से ही ठन के रखा हुआ था कि सामान्य सभा में पुरजोर तरीके से मुद्दों को उठाया जाएगा और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी बात रखी जाएगी बैठक शुरू होते ही जैसे ही महापौर ने पहला मुद्दा रखा वैसे ही विपक्ष आरोपी की बौछार लगा दी।

सबसे  पहले सभा भवन के नामकरण को लेकर भी विपक्षी पार्षदो ने जमकर हंगामा मचाया । पार्षदों का कहना था कि इस भवन का नाम बाबा गुरु घासीदास के नाम पर रखा जाए । जबकि कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल व श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि इस भवन का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर जवाहर भवन रखा गया है।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोरबा की जनता पिछले 5 साल से विकास कार्यों का इंतजार कर रही है उन्होंने अपना जादुई पिटारा खोलते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता रखड़ की समस्या, गंदे पानी की समस्या, कचरे की समस्या और शहर में उड़ने वाली धूल की समस्या से जूझ रही है। महापौर को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है ।

वही भाजपा पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि इस बार भी बजट में कुछ नया नहीं है पिछले बार की तरह ही कॉपी पेस्ट किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page