NOW HINDUSTAN दिल्ली में आयोजित भाजपा की कोर ग्रुप के बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशीयो की सूची लगभग तय मानी जा रही है 150 नमो को पहली सूची कुछ ही देर में जारी करने की बात सामने आ रही है ।
जहाँ कोरबा लोकसभा के लिए सरोज पांडेय का नाम लगभग तय माना जा रहा है । वही दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल का नाम सामने आ रहा है।
अन्य नमो की घोषण जल्द होने की उम्मीद के जा रही है ।