कार्यकर्ता दे रहे डोर टू डोर दस्तक, लाभार्थियों से हो रहे रुबरू…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं से मंडलो मे लाभान्वित हुए हितग्राहियों से सतत संपर्क कर उनका फीड बैक लेने के लिए मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर के समस्त मंडलो मे निवासरत बूथ केंद्र अनुसार लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत आज हसदेव मंडल, मनेन्द्रगढ़, खडगनवा, चिरमिरी, नागपुर, केलहारी, जनकपुर, कुंवारपुर, कोटाडोल एवं सोनहत मंडलो के समस्त बूथों पर पहुंच डोर टू डोर कार्यकर्तागण अपनी दस्तक दे रहे है वंही लाभार्थियो से मिल योजनाओं की जानकारी के साथ ही उनके अनुभव एकत्रित कर रहे।

इसके साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा नित नए कार्य एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है और प्रत्येक लाभार्थी परिवार से सम्पर्क कर योजनाओं के विषय मे जानकारी एकत्रित की जा रही तथा लाभार्थियों से समस्त अपडेट प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थिजनों के मोबाइल से इस नंबर पर 9638002024 मे मिस काल करवा दर्ज करवाया जा रहा । साथ ही प्रत्येक लाभार्थी परिवार के साथ सेल्फी खींच सरल पोर्टल मे अपडेट किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।

Share this Article

You cannot copy content of this page