NOW HINDUSTAN आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए हैं।
कोरबा लोकसभा से बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है साल 2018 में सरोज पांडेय को राज्यसभा सदस्य चुना गया था । सरोज पांडेय ने कांग्रेस के प्रत्याशी लेखराम साहू को हराकर दर्ज की थी। भिलाई में 22 जून 1968 को श्याम जी पांडेय और गुलाब देवी पांडेय के घर सरोज पांडेय का जन्म हुआ था। पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। पहली बार साल 2000 और 2005 में दूसरी बार दुर्गा की मेयर बनी। साल 2008 में पहली बार वैशाली नगर से विधायक चुनी गई इसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में दुर्गा संसदीय सीट से जीत हासिल की 2013 में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी । भाजपा ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और मार्च 2018 में राज्यसभा के लिए चुना गया।
कोरबा की जनता के लिए यह एक अच्छी बात होगी कि अब राष्ट्रीय स्तर का नेता उनके बीच होगा और कोरबा की मांगों को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचाएगा। सरोज पांडेय के प्रत्यशी बनाये जाने से कोरबा के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है ।