NOW HINDUSTAN सरायपाली- स्थानीय विधायक चातुरी नंद ने ग्राम गौरबहाली में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियाे अभियान की शुरुआत की। विधायक नंद ने पोलियो मुक्त देश बनाने सभी 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की।
इस दौरान तरुण भृगराज, प्रभात पटेल, स्वास्थ्य विभाग से टी आर घृतलहरे, नागवंशी सिस्टर, एएनएम समेत कृपासिंधु बरीहा तन्मय पंडा स्थानीय जनप्रतिनिधि मितानिन ग्राम प्रमुख और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बता दें कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस पर देशभर में बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई है।