पुरानी रंजिश की वजह से असमाजिक तत्वों ने लगाई दो गाड़ियों में आग…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

पुरानी बस्ती निवासी गौरव ठाकुर की जायलो कार और पिकअप रविवार रात मकान के सामने गली में खड़ी थी। इसी दौरान किसी असामाजिक तत्व ने कार के पिछले हिस्से आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में आग लगने का पता चलते ही मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आने से कार जलकर राख हो चुकी थी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित का कहना है कि किसी ने रंजिशन कार में आग लगाई है। देर सुबह तक पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी थी। कोतवाली प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page