NOW HINDUSTAN कोरबा प्रदेश में भाजपा की सरकार के आते ही बंद पड़े दाल भात सेंटर को एक बार फिर पूरे प्रदेश में खोला जा रहा है। इसी कड़ी में बालको संयंत्र के सामने प्रदेश के श्रम मंत्री लाखनलाल देवांगन ने दाल भात सेंटर का शुभारंभ किया। यहां श्रमिकों को ₹5 में खाना खिलाया जाएगा। एक छोटे से औपचारिक कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ बालकों के सीईओ राजेश कुमार वह अन्य अतिथियो की मौजूदगी में दाल भात सेन्टर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना से श्रमिकों को काफी लाभ मिलेगा जो कार्य के दौरान अधिक पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह योजना एक वरदान है । ठेके के माध्यम से पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया है और उनकी सरकार हमेशा ही श्रमिकों का ध्यान रखती है और आगे भी ध्यान रखेगी।
बालकों सीईओ राजेश कुमार ने इस आयोजन पर श्रम मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे सभी श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
शुभारंभ के दिन श्रम मंत्री द्वारा सभी श्रमिकों को निशुल्क भोजन प्रदान कराया गया। बड़ी संख्या में बालक को संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों ने भोजन का लाभ उठाया। साथ ही श्रम मंत्री लाखनलाल देवांगन , बालकों के सीईओ राजेश कुमार ने भी श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।