NOW HINDUSTAN विकास की बाट जोह रहे ग्राम पंचायत गिधौरी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । ग्राम पंचायत के अंदर की सड़क का हाल इन तस्वीरों से ही समझ सकते हैं।
गिधौरी, धनवार पारा, मुड़ाभाठा, बंधपारा, बस्ती की सड़कों की हालत खराब है हल्की बारिश से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है । सड़क निर्माण को लेकर गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर मंत्री तक अपनी गुहार लगा चुके है । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । बिन मौसम बरसात के बाद सड़क पर चलना दूभर हो गया है। विधानसभा चुनाव के समय पर भी लोगों ने जमकर अपनी मांग रखी थी ।
ग्राम वासियों की मांग है कि शासन किसी भी मद से इस सड़क का जीर्णोद्धार कराये ताकि आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े आलम यह है कि लोगों को घर से निकलते ही कीचड़ से सामना करना पड़ता है बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इस समस्या का ग्राम वासियों को सामना करना पड़ रहा है