NOW HINDUSTAN निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को वार्ड क्र. 16 ढोढीपारा में अप्पू गार्डन ढोढीपारा के उपस्वास्थ्य केन्द्र से होते हुए केनाल तक बनने वाले नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने वहांॅ के नागरिकें से भेंट की, उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्री प्रसाद ने सड़क, नाली व साफ-सफाई जैसी मौलिक सुविधाओं से जुडे़ कार्यो को प्राथमिकता के साथ संपादित कराने व इनसे संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने नाला निर्माण में नाले के ऊपरी भाग की कवरिंग की ऊंचाई अधिक होने के कारण लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इनकी शिकायत पर महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को स्लेब ऊंचाई मेनटेन करने निर्देशित किया, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके तथा नाला निर्माण में प्रापर स्लोप तथा क्यूरिंग प्रापर ढंग से करने निर्देशित किया। कार्य की गुणवत्ता तथा समय सीमा पर कार्य पूर्ण हो सके, इसका ध्यान देने अधिकारियों से कहा।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद मनकराम साहू, शालु पनरिया, गौतम राठौर, मुकेश साहू, फागूराम साहू, मोहनलाल देवांगन, आलोक देवांगन आदि के साथ काफी संख्या वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।