NOW HINDUSTAN. पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय सेन श्रीवास समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केश कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष नंदकुमार सेन ने किया। प्रांत स्तरीय इस गरिमा में कार्यक्रम में कोरबा जिले के घनश्याम प्रसाद श्रीवास को उनकी कला यात्रा के कारण छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कर कमल से प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कोरबा जिला ही नहीं बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस कार्यक्रम में सर्वसेन श्रीवास समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पुनीत सेन, कोरबा जिला के अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास, रमेश कुमार श्रीवास छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित रहे,,
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी ।