पुलिस के द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में पैंपलेट के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  सजग कोरबा के तहत पुलिस विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसी कड़ी में सभी थाना/चौकी प्रभारीगण उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन को बुकिंग देने वाले टैक्सी संचालकों का बैठक बुलाया गया। ट्रांसपोर्टर एवं टैक्सी संचालकों एवं ड्राइवरों का बैठक लिया गया बैठक में उपस्थित लोगो को वर्तमान में थाना करतला अंतर्गत वाहन बुकिंग करवा कर उसकी हत्या कर दिया गया था इस घटना एवं अन्य घटनाओं को देखते हुए ज़िलों में हुई घटना के संबंध में लोगो को बताया गया और किन गलती के कारण वहां घटना घटित हुआ उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं लोगों को इस संबंध में समझाइश दिया गया।ट्रांसपोर्टर और टैक्सी संचालक बढ़-चढ़कर इस बैठक में हिस्सा लिए। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और पैंपलेट के माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया।

पुलिस के द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में सजग कोरबा के तहत पैंपलेट के माध्यम से वाहन किराए से देने वाले ध्यान दें :-
▪️ रात को कभी भी अकेले वाहन बुकिंग पर न जाए अपने किसी विश्वासपात्र को साथ ले जाएं।
▪️ बुकिंग पर जाने से पहले Whatsap Live लोकेशन और बुकिंग कराने वाले का फोटो अपने परिजनों को अवश्य साझा करें।
▪️ वाहन चलाते समय क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।
▪️ शराब पीकर वाहन बिल्कुल ना चलाएं।

पुलिस के द्वारा लिए गए बैठक में ट्रांसपोर्टर टैक्सी संचालक एवं ड्राइवर को बुकिंग के दौरान सावधानी बरतने के लिए समझाइश दिया गया उनको बैठक में बताया गया की रात को कभी भी अकेले वाहन बुकिंग पर न जाए, रात्रि में अगर बुकिंग में जाते हैं तो किसी विश्वासपात्र व्यक्ति को साथ लेकर जाएं, बुकिंग पर जाने से पहले पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर ले एवं Whatsap Live लोकेशन और बुकिंग कराने वाले का फोटो के साथ-साथ उसका मोबाइल नंबर अपने परिजनों को अवश्य साझा करें। वाहन चलाते समय क्षमता से अधिक लोगों को ना बैठाएं एवं वाहन चलाते समय शराब का सेवन करके वाहन ना चलाएं।अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस दें।

Share this Article

You cannot copy content of this page