NOW HINDUSTAN कोरबा/छत्तीसगढ़: उरगा हाटी मार्ग मोटरसाइकिल सवार दो नवयुवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।दोनों युवकों को पहचान नही हो सकी है।
जानकारी के अनुसार उरगा -हाटी मार्ग पर तौलीपाली गाँव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11:30 बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी।दोनों युवको ने घटना स्थल पर मौत हो गई है।
मोटरसाइकिल का पासिंग नम्बर चाम्पा जांजगीर जिले का है जिसका क्रमांक सीजी 11 बी के 2288 है।चूंकि मामला करतला थाना क्षेत्र का है।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।