NOW HINDUSTAN. कोरबा/गरियाबंद 06 मार्च जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गांधी मैदान में ब्लाक स्तरीय महिला क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 09 से 18 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बी कुद एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनटेके उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला खेलकूद आयोजन के पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 05 मार्च को गांधी मैदान में किया गया। जिसमें 09 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम दिव्या पर्दे, द्वितीय रोजी खान, गोला फेंक प्रथम विभा ठाकुर, द्वितीय तुलसी धु्रव, लम्बीकुद प्रथम गीतांजली, द्वितीय रूपशिखा, व्हालीबाल प्रथम गरियाबन्द, द्धितीय सेजस गरियाबन्द, कबड्डी प्रथम गरियाबन्द, सेजस गरियाबन्द, खो-खो प्रथम कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, द्वितीय सेजस गरियाबन्द, रस्साकसी प्रथम सेजस गरियाबन्द, द्वितीय द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल गरियाबंद रही। इसी अनुक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम योगिता धु्रव, द्वितीय खिलेश्वरी, गोला फेंक प्रथम खिलेश्वरी धु्रव, द्वितीय अंगेश्वरी साहू, लम्बी कुद प्रथम खिलेश्वरी धु्रव, द्वितीय कुमकुम धु्रव, कबड्डी प्रथम शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खो-खो प्रथम शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबन्द, रस्साकसी प्रथम शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबन्द रहे। इस दौरान नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि जीत – हार खेल का एक हिस्सा है। खिलाड़ियों को असफल होने से निराश नही होना चाहिए बल्कि दुगुने उत्साह से फिर से सफलता के लिये तैयारी करनी चाहिये तथा अपनी कमजोरी को समझ उसे दूर कर सफल होने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये। इस अवसर पर ब्लाक नोडल अधिकारी संजीव साहू, सूरज महाड़िक, गिरीश शर्मा, नितिन बखारिया, होरी साहू, छगन पचभिये, देवेंद्र पांडेय, नन्दकुमार रात्रे, देवेंद्र बंजारी, नीलेश देवांगन, चौनसिंह यादव, दानवीर साहू, लोकेश धु्रव, नंदकिशोर बान्दे, महेन्द्र यादव, रमेश कुमार, गंगोत्री साहू, श्रद्धा साहू, दीप्ति यादव, गायत्री सोनवानी उपस्थित थे।