NOW HINDUSTAN कोरबा/गरियाबंद 06 मार्च नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय था, “मेरा भारत विकसित भारत 2047“ जिसमें गरियाबंद जिले में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री कृपेन्द्र तिवारी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री कृपेन्द्र तिवारी को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं एक लाख रुपये बतौर पुरस्कार की राशि चेक के द्वारा प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 33 जिले के प्रतिभागी शामिल हुए थे।