NOW HINDUSTAN korba पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस ने कोरबा पहुचकर जिले के गुरु गद्दी धाम पटाढी में पूजा अर्चना की । पंडित अमृत अनंतजी ने गुरु गद्दी की पूजा अर्चना करायी। इस अवसर पर सतनामी समाज के राजमहंत जे पी कोशले, गुरु गद्दी धाम के संरक्षक आत्मा राम पन्ना, लखनलाल लहरें , अध्यक्ष देव रत्नाकर, कटघोरा सतनामी समाज के अध्यक्ष अशोक पाटले, अध्यक्ष बाइसगवां सतनामी समाज, अध्यक्ष गुरु गद्दी धाम पटाढी के सभी सदस्यों ने हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया, साल श्री फल भेंटकर लखनलाल लहरे अध्यक्ष गेसराम मिरी सचिव आत्मा राम पन्ना ने स्वागत अभिनन्दन किया, श्रीमती निलीमा लहरे जिला पंचायत सदस्य ने अध्यक्षता की विशिष्ट अतिथि निलीमा बंजारे एवं देव रत्नाकर कटघोरा अशोक पाटले, अमित ओगरे विधायक प्रतिनिधि रामपुर उपाध्यक्ष जवाहरलाल डहरिया, सचिव गेसराम मिरी। गणेशराम जीवन रतनाकर होरी लाल रत्नायकर राजेश सोनवानी सुरेश महिलांगे भगतराम रत्नाकर, रात्रे नवापारा डायमंड पाटले इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों ने श्रीमती शेष राज हरबंस को फल फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और बूके भेंटकर अभिनन्दन किया।
विधायक श्रीमती शेष राज हरबंश ने गुरु गद्दी धाम पटाढी में माथा टेकने अपने को धन्य माना गुरु बाबा घासीदास जी के आशीर्वाद से विधायक निर्वाचित होने पर , सतनामी समाज से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु कोरबा आगममन के लिए बताया कोरबा पहुंचने पर कोरबा कल्याण समिति सतनामी समाज ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया सतनाम भवन टी पी नगर मे विधायक शेष राज हरबंश ने जैतखाम का पूजा अर्चना किया संतदास दिवाकर राजमहंत, बसंत टंडन एवं साथियों ने बाजा गांजा पंथी गीतों से स्वागत किया। यू आर महिलांगे, अध्यक्ष नारायण कुर्रे, अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जी एल बंजारे सचिव ने किया। सत्येन्द्र डहरिया ने विधायिका महोदया जी से समाज को हमेशा सहयोग कर सुख दुख में विधायक के नाते संरक्षण कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने आवाज उठाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर अनिकेत पाटले , विजय दिवाकर , आर डी भारद्वाज , लखनलाल डहरिया , मनी राम जांगड़े अध्यक्ष युवा प्रदेश सतनामी समाज ने बुकें भेंट कर सम्मानित किया। टी आर कुर्रे , बी आर बाघमारे, सुनील पाटले पूर्व अध्यक्ष कोरबा कल्याण समिति, ए डी जोशी पूर्व अध्यक्ष बाल्को सतनामी समाज, विनोद डहरिया , आदिले समिति के सभी सदस्यों ने स्वागत अभिनन्दन किया। सहेतर लाल कोशले ने अपने पत्नी के परिवार के साथ स्वागत किया। सतनामी समाज के महिलाओं ने स्वागत बुकें भेंट कर स्वागत किया। समाज को सामने पाकर विधायक ने समाज से आशीर्वाद प्राप्त करना, सतनाम भवन का पूजा अर्चना माथा टेकने संत समाज से मिलकर अपने को धन्य माना । समाज में एकता बनाकर चलने पर हीं विकास होने अपने से हर प्रकार से हमेशा सहयोग कर विधानसभा में हर समस्याओं पर शासन को अवगत कर प्रश्न के माध्यम से उठाते रहेंगे । डा प्यारे लाल आदिले ने समाजिक चिंतन करते हुए विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्य करने पर बल दिया समाज के योग्य व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाए जाने पर सतनामी समाज आगे बढ़ पाएगा । एस आर अंचल ने आभार प्रकट करते हुए सतनामी समाज की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया ।