पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर थाना में बैंकों में सुरक्षा के संबंध में प्रबंधकों की ली गई बैठक ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. सजग कोरबा के तहत पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में बैंकों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधकों की  बैठक ली गई ।

नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी दर्री के साथ दर्री अनुभाग में संचालित बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की और बैंकों व एटीएम की सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

वर्तमान में सरहदी ज़िलों में हुई उठाईगीरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा समीक्षा किया गया जिसमें सामने आई खामियों को दुरुस्त करने बैंक प्रबंधन को निर्देशित कर उन्होंने थाना, चौकी प्रभारियों से उनके क्षेत्र के अंतर्गत संचालित बैंकों का सुरक्षा ऑडिट कराया गया। पुलिस अधिकारियों के बैंकों की जांच, सुरक्षा ऑडिट में कई खामियां पाई गई जिस पर पुलिस अधीक्षक निर्देश पर पुलिस अनुविभागवार सभी प्राइवेट और कमर्शियल बैंक प्रबंधन की मीटिंग ली जा रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक दर्री ने बैठक में बैंक प्रबंधकों को गत दिनों पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा ऑडिट पर सामने आई खामियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और बैंक प्रबंधक की ओर से आये सुझावों का भी स्वागत कर पालन कराने की बात कही ।

बैठक में सजग कोरबा के तहत बैंक प्रबंधकों को शीघ्र इन खामियों को दुरूस्त करने कहा गया जिसमें-

(1) बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी रखा जाए
(2) बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में हो
(3) बैंक के सुरक्षा गार्ड का नियमित रूप से चरित्र सत्यापन हो
(4) गार्ड के आर्म्स चालू स्थिति में हो
(5) बैंक के खुलने और बंद होने का निर्धारित समय हो
(6) बैंक का सायरन चालू अवस्था में हो
(7) बिना गार्ड वाले एटीएम को रात्रि में बंद रखने
(8) सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डर को सुरक्षित स्थान पर रखने
(9) बैंक अधिकारियों के पास निकटतम थाना/पुलिस कंट्रोल रूम/आपातकालीन नंबर मौजूद हो तथा बैंक पटल में भी लिखे हो
(10) बैंक में संधारित चेकिंग रजिस्टर में नियमित प्रविष्टि दर्ज हो
(11) बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्ति चेहरा ढककर/हेलमेट पहनकर अथवा स्कार्फ पहनकर ना आए इस पर विशेष ध्यान दें और आवश्यक रूप से बैंक के बाहर इस संबंध में नोटिस चस्पा किया जाए
(12) रकम लाने-ले जाने की सूचना देने, रात्रि में बैंक परिसर के चारों ओर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो
(13) यदि कोई बैंक में संदिग्ध व्यक्ति या अप्रिय घटना होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना को सूचना दें

इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। सजग कोरबा के तहत बुलाएं बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page