NOW HINDUSTAN प्रदेश के सभी जिलों में साइबर ठगी और उठाई गिरी को लेकर पुलिस विभाग लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, पुलिस हैडक्वाटर मनीष कुंवर , डीएसपी ठाकुर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल जिले में जन जागरूकता अभियान चल रही है ।
इसी कड़ी में केडार थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी,उठाईगिरी से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं। पुलिस जवानों द्वारा बस्तियों में जाकर लोगों को उठाई गिरी और साइबर ठगी से बचने की सलाह दे रहे हैं जगह-जगह पोस्टर चिपकाए जा रहा है जिसमें उठाई गिरी से बचने बैंक खातों का ध्यान रखना और अनजान व संदिग्ध लोगों से दूर रहने की समझे दी जा रही है। पुलिस के जवान लोगों को बता रहे हैं की जरूरत पड़ने पर तत्काल 112 में कॉल कर मदद ले सकते हैं ।