NOW HINDUSTAN. कोरबा/हरदीबाजार – छ. ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन रायपुर ब्लॉक पाली की सेक्टर स्तरीय बैठक रामपुर सेक्टर के ग्राम मुरली के भोयरा पटेल समाज सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई. बैठक में छ. ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन के पंजीकृत व अपंजीकृत मानस मंडलियो ने भाग लिया तथा छ. ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन के उद्देश्यों को उपस्थित मानस मंडलियो को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा विभिन्न बिन्दुओ पर आपसी चर्चा से सभी लोगो का विचार जाना गया.रामपुर सेक्टर के अंतर्गत ग्राम मुरली, बोईदा, सिरली, चोढा, कसियाडीह, उतरदा,रामपुर, अण्डीकछार के समस्त पंजीकृत अपंजीकृत मानस मंडलियो ने भाग लिया जिसमे चर्चा के दौरान (1)संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु चर्चा परिचर्या हुआ जिसमे सभी सदस्यों ने सहमति जताया। (2)संगठन के साथियो के मध्य एक पारिवारिक सामंजस्य स्थापित करने विषयक चर्चा किया गया (3)सेक्टर स्तर के समस्त मानस मंडलीया जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है उनके पंजीयन हेतु सेक्टर प्रभारीयों को दायित्व सौपा गया कि आप सभी अपंजीकृत मानस मंडलीयो का दस्तावेज़ एकत्रित कर वि. ख. कार्यालय मे जमा करेंगें। (4) मानस गायन प्रतियोगिता मे ग्राम पंचायत स्तर मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडलीयो व पंजीकृत मानस मंडलियो को वाद्य यंत्र रिपेयरिंग के लिए शासन द्वारा प्रदत्त राशि 5000/-रूपये अभी तक अप्राप्त के संबंध में चर्चा हुआ व जानकारी दिया गया की 69 मानस मंडली ग्राम पंचायत स्तर के विनर तथा 139 पंजीकृत मानस मंडलियो का पैसा ग्राम पंचायत के खाते में आ गई है आप सभी अपने सरपंच सचिव से सम्पर्क कर राशि प्राप्त कर सकते है । (5) वि. ख. स्तर में मानस मेला आयोजन करने हेतू चर्चा परिचर्या हुआ जिसमे सभी सदस्यों ने सहमति जताया। (6) सेक्टर स्तर मे पंजी संधारण करने विषयक चर्चा व प्रचार प्रसार। (7) सेक्टर स्तररीय कार्य संचालन हेतू रिक्त पदों पर मनोनयन किया गया जिसमे रामपुर सेक्टर प्रभारी के लिए भागवत प्रसाद पटेल सरईपाली को मनोनीत किया गया, संरक्षक के लिए राजू पोर्ते उतरदा व रम्भाऊ पटेल छिंदपानी को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री गणेश सिंह कंवर जिला सचिव, मिट्ठू राम यादव अध्यक्ष ब्लॉक पाली, बनवारी लाल श्रोते सचिव ब्लॉक पाली, बाबू सिंह कंवर ,कृपाल सिंह कंवर, रामेश्वर केवट संरक्षकगण ,लखन लाल राठौर मीडिया प्रभारी ब्लॉक पाली,बलराम कश्यप बोईदा, भागवत प्रसाद पटेल सरईपाली, ईश्वर पटेल लोटनापारा, छोटे लाल कश्यप कसियाडीह, रम्भाऊ पटेल, फेकूराम पटेल,संतोष पोर्ते रामखिलावन, सरवर यादव, हरप्रसाद,पटेल,दशरथ सिंह कंवर, समार सिंह धनुहार, भगीरथी पटेल,सनत कुमार पटेल,शिवनारायण, रामप्रसाद, पटेल, बाबू लाल यादव,रामलाल कौशिक,रामायण सिंह जगत, सुमित कुमार, शिवकुमार,उत्तर कुमार,खम्हन पटेल,हनुमान दास सहित भारी संख्या में मानस प्रेमीजन उपस्थित रहे.बैठक का संचालन बनवारीलाल श्रोते (सचिव-वि. ख. पाली) के द्वारा किया गया व आभार व्यक्त ईश्वर पटेल ने किया.