एसईसीएल के स्टोर में खड़ी ऑयल टेंकर में लगी आग , दमकल की गाड़ियां पहुची मौके पर ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा, 08 मार्च। जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर एसईसीएल स्टोर के ऑयल टेंकर में आग लग गई। दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद चारो ओर दूर दूर से आग की लपटें दिखने लगी। जिसके बाद एसईसीएल में कार्यरत लोगो ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को देते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वही आग सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर प्रयास किया।

बता दें की गर्मी शुरू होते ही गाड़ियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के पीछे स्टोर से लगे ऑयल टैंक में भीषण आग लग गई है। चारों तरफ बाउंड्री वॉल से गिरे क्षेत्र से उठ रहा धुवां और आग को देख पास में स्थित कालोनी के लोगों में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही कोरबा सीएसईबी और एसईसीएल कोरबा के अधिकारी मौके पर पहुंचकर अग्निशमन को सुचना दी। सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.

Share this Article

You cannot copy content of this page