NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली : नगर जैन कालोनी में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा88 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव दर्शन झांकी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंद ने कहा कि परमपिता परमेश्वर की कृपा से हमारा क्षेत्र उत्तरोत्तर तरक्की कर रहा है। यहां आने से हमें आत्मीय शांति मिलती है। संस्था द्वारा मनमोहक झांकी के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारी अहिल्या दीदी सुनीता दीदी, संस्था के सदस्य संजय अग्रवाल, दिनदयाल पटेल, शशि अग्रवाल, भगवती, ज्योति अग्रवाल बहन विशेष रूप से उपस्थित रहे।