शिवालयों में देर रात तक चलता रहा रुद्राभिषेक, लगी भक्तों की भारी भीड़ , श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनी महाशिवरात्रि….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  korba सरायपाली ! नगर सहित अंचल में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से श्रध्दा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया । सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तगणों की भीड़ विभिन्न शिवालयों में देखने को मिली । नगर के ब्लाक आफिस के पास स्थित शिव मंदिर, बड़े तालाब शिव मंदिर,लक्ष्मीनारायण मंदिर , दुर्गा मंदिर , जोगी तालाब मंदिर , पुराना शासकीय कालेज मंदिर , बस्ती सरायपाली के साथ ही सभी मंदिरों को बहुत ही खूबसूरत ढंगों से सजाया गया था ।

आकर्षक लाइटिंग व सुगंधित पुष्पों से शिव मंदिरों व शिवलिंगों की सजावट की गई थी । सुबह से ही शिवभक्तों का मंदिरों में आना प्रारम्भ हो गया था जो देर रात तक चलता रहा । इस बीच मंदिरों में हवन व यज्ञ का कार्यक्रम भी किया गया । अनेक लोग यजमान बनकर पूजा पाठ व हवन यज्ञ में भाग लिए । सभी मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया गया । वहीं पोस्ट आफिस के सामने विगत 9 दिनों से चल रहे 9 करोड़ 60 लाख रामनाम की आहुति के कार्यक्रम समाप्ति पर श्री गंगा आरती को महाआयोजन किया गया ।

सभी शिव मंदिरों में दिनभर पूजा पाठ के पश्चात शाम को बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर से नगर भ्रमण कर शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इस शोभा यात्रा में दो बच्चे बहुत ही आकर्षक मुद्रा में भगवान शिव व माता पार्वती के रूप में शोभायात्रा में आकर्षण के केंद्र थे । देर रात तक यह शोभा यात्रा चलती रही । दूसरे दिन आज विभिन्न मंदिरों में विशेष व विशाल भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

शिव पार्वती की मनोरम झांकियों ने किया श्रद्धालुओं को आकर्षित+++ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी के साथ पटाखे फोड़ते हुए जयकारा के साथ बैंड बाजा की धुन पर शिव पार्वती की बारात निकाली ।बारात फ़व्वारा चौक से पुरानी मंडी ,संतोषी मंदिर, जयस्तंभ चौक, उड़िया पारा ,दुर्गा मंदिर होते हुए बड़े तालाब शिव मंदिर पहुंची। जहां महाआरती के बाद समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा व आरती उतारकर जीवंत झांकी का जोरदार स्वागत किए। मनोरम शिव पार्वती की झांकी देखने सड़कों पर श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने पीले एवं भगवा परिधान में सज संवर कर उत्साह पूर्ण माहौल में नाचते झूमते हुए हर-हर महादेव की जयकारा लगाते बारात आगे बढ़ते गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page