कांग्रेस को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से उपयुक्त उम्मीदवार मिला नहीं, बाहरी व्यक्ति को बना रहे प्रत्याशी – ,,,,,,संजय शर्मा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN सरायपाली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है की कांग्रेस को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला और दुर्ग जिले के निवासी ताम्रध्वज साहू को लोकसभा क्षेत्र से प्रत्यासी बनाया गया है जो की महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री भी रह चुके है। श्री साहू के द्वारा इन 5 सालो में प्रभारी मंत्री रहते हुए कभी भी जिले का भ्रमण नही किया गया। उनका सिर्फ बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आगमन हुआ है, न ही उनका इस क्षेत्र में कभी कोई उनके द्वारा विकास कार्य किया गया है वे पूर्णतः निष्क्रिय रहे। वे सासंद बनकर इस क्षेत्र का किस तरह विकास करेंगे।

श्री शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा की इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा आते है, जिसमे लगभग 25 लाख की जनसंख्या है, और कांग्रेस इतनी बड़ी जनसंख्या में एक भी स्थानीय प्रत्याशी नही खोज पाई, इससे एक ही अर्थ निकाला जा सकता है, कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का झंडा पकड़ने वाला कम बचे है या फिर इस सीट से शीर्ष नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है।

कांग्रेस के इस फैसले से आगामी चुनाव में भाजपा को ही बढ़त मिलने वाली है। वही पिछले तीन कार्यकाल को भी देखा जाए तो कांग्रेस को करारी हार मिली थी। इसी कारण कांग्रेस द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्रताशी बनाया गया है इससे यह साबित होता है की कांग्रेस को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला जिसका परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही होगा और भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी भारी मतों से विजयी होंगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page