NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- नगरीय क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत वार्ड क्रमांक 6 में निशुल्क गैस कनेक्शन एवं गैस चूल्हा पार्षद गुंजन अग्रवाल ने हितग्राहियों को उनके घर जाकर वितरण किया। पार्षद गुंजन अग्रवाल ने शहर वासियों को पात्रता अनुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है साथ ही पार्षद गुंजन अग्रवाल ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओ हेतु अति महत्वपूर्ण योजना है जिसमें महिलाओं को लकड़ी जलाकर खाना बनाने में होने वाली तकलीफ से छुटकारा दिला कर गैस से खाना बनाने हेतु विशेष योजना चला रहे हैं।