NOW HINDUSTAN. Korba कौशल और दृढ़ संकल्प के उल्लेखनीय प्रदर्शन में, छत्तीसगढ़ मिनीगोल्फ टीम ने हाल ही में नागपुर में संपन्न 9वीं राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते।
छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण मिक्स्ड डबल नॉकआउट चैंपियनशिप रहा, जहां तबस्सुम और इमरान ने रोमांचक फाइनल मैच में उड़ीसा की मजबूत टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। यह जीत दोनों की असाधारण टीम वर्क और मिनीगोल्फ कोर्स पर सटीकता का प्रमाण थी।
जहां पुरुष टीम को नॉकआउट चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, वहीं खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। दुर्गाशंकर नायक, सोमेश कुमार पटेल, रोहित कुमार यादव, बृजदेव सिंह, दुर्गेश आदित्य सिंह और सिद्धार्थ सोनचत्र ने गर्व और समर्पण के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
स्ट्रोक चैंपियनशिप में, पुरुष टीम ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अपनी निरंतरता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर कांस्य पदक हासिल किया। कप्तान नीलसागर पटेल के नेतृत्व में और अंशुमन शर्मा और टेकनारायण पटेल, जयेश तिवारी, विशाल पोपट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के समर्थन और राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहे साकेत गुप्ता जैसे खिलाड़ी से टीम ने बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग में आशिका कुजूर और प्रियंका पैंकरा ने स्ट्रोक चैंपियनशिप के डबल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ की पदक तालिका में इजाफा किया, जिससे मिनीगोल्फ में राज्य की प्रतिभा और क्षमता उजागर हुई।
छत्तीसगढ़ मिनीगोल्फ टीम की सफलता मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महा सचिव भूपेंद्र कुमार प्रसाद, सभी सदस्यों सहित टीम मैनेजर हेमंत खुटे, महिला टीम कोच सुरेंद्र भगत और पुरुष टीम कोच अमन कुमार साहू के मार्गदर्शन और समर्थन के बिना संभव नहीं थी। उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व ने खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए तैयार करने और राष्ट्रीय मंच पर उनके प्रदर्शन को अधिकतम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।