NOW HINDUSTAN कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुंआभट्टा और बालकोनगर सेक्टर 5 स्थित इंदिरानगर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल हुए।
मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर शहर समेत पूरे प्रदेश के लोगों के मंगल कामना की। इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा की भगवान भोले नाथ की प्राण प्रतिष्ठा का पुण्य कार्य किया है। मोहल्ले में आप सभी मिलकर भगवान श्री शिव जी की पूजन अर्चना करे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, युवा मोर्चा के महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, बालको मंडल अध्यक्ष शिव बालक तोमर, पार्षद लुकेस्वर चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।
0 सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा
कुंआभट्टा और इंदिरानगर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर मे स्थानीय लोगों की मांग पर कई बड़ी घोषणा की। कुंआभट्टा मंदिर में पेयजल और सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा की। इसी तरह बालको के सेक्टर 5 इंदिरानगर में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा की।
0 प्रसाद का किया वितरण
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने इंदिरा नगर में आम जन्मनास को खीर पुड़ी का वितरण किया। अधिक संख्या में लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।