NOW HINDUSTAN आये दिन बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किया जा रहे थे जिसे लेकर पुलिस विभाग सख्त रुख अपना आए हुए हैं इसी कड़ी में सायबर टीप लाईन से प्राप्त शिकायत की जाँच पर विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबधित अश्लील वीडियो/फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर/अपलोड करने वाले संदेही के विरूद्ध थाना रतनपुर में जाँच के दौरान अपराध घटित करना पाये जाने से सायबर सेल से आरोपी के मोबाईल का काल डिटेल व लोकेशन प्राप्त कर नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. अजय कुमार द्वारा टीम गठित कर जिला रायगढ़ रवाना किया गया था। जहाँ से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी सत्यम राय निवासी छातामुड़ा जिला रायगढ़ के द्वारा नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करना स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध आई.टी. एक्ट व पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।