पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाने चौकियों का किया गया निरीक्षण…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह द्वारा थाना चकरभाठा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया थाना के अपराध जरायम और मर्ग जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया गया पेंडिंग मर्ग और अपराध को निकाल हेतु निर्देशित किया गया तथा रजिस्टर का अच्छे से संधारण हेतु निर्देशित किया गया ।
चोरी और नक़बज़नी के अपराध में कमी लाने हेतु पुराने जेल से छूटे अपराधियों पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने ,सरप्राइस चेकिंग करने तथा नक़बज़ानी की घटना अधिक से अधिक रिकावरी लाने हेतु निर्देशित किया गया पूर्व वर्ष में रिकवरी 20% था उसे बढ़ा कर 60 % करे थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी घटना स्थल का स्वयं निरीक्षण करे ।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोगो को ट्रैफ़िक नियम जागरूक करने के साथ साथ सतत कार्यवाही करे और दुर्घटना के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने हेतु सही और पर्याप्त साक्ष्य संकलन करे।
थाना के स्टाफ़ को सभी प्रकार के काम लेवे रीडर और CCTNS ऑपरेटर अन्य सभी स्टाफ़ को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देवे थाना में सभी काम सभी को आना चाहिए ऐसी ट्रेनिंग और मौक़ा देवे ।
थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा हवालात ,मालखाना ,और स्टोर रूम का अवलोकन किया गया कुछ सुधार हेतु निर्देशित किया गया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page