NOW HINDUSTAN. Korba bilasapur राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभाग द्वारा ध्वनि प्रतिबंध क्षेत्र एवं निर्धारित सीमा के अंतर्गत वाहन चलाने वाले “संकेत” एवं संदेश बोर्ड का पालन न करने पर चकरभाटा पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कड़ाई से पालन कराने कार्यवाही की गई।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के आदेश अनुसार एवं सी0एस0पी0 चकरभाटा कृष्ण कुमार पटेल व डी एस पी संजय साहू के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम एवं चकरभाठा थाने की टीम द्वारा विगत पांच दिवस से निरंतर ध्वनि प्रदूषण एवं तीव्र गति वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की गई जिसमें दो दिवस के चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्रेशर हॉर्न लगे हुए भारी वाहन, बस, कार,मोटरसाइकल वाहनो को चेक किया जाकर प्रेसर हॉर्न एवं स्पीड रडार मशीन से वाहन की स्पीड ज्ञात कर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड के वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही एव नोटिस तामील की कार्यवाही की गई, चकरभाठा, यातायात पुलिस द्वारा ऐसे 49 वाहनों पर कार्यवाही की गई एव 78 वाहन चालकों पर निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड से वाहन चलाने पर नोटिस की कार्यवाही की गई।*
यातायात पुलिस बिलासपुर एवं चकरभाठा थाना द्वारा संयुक्त रूप से यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगी, अतः वाहन चालक प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें एवं निर्धारित गति सीमा में अपने वाहन चलावे।