NOW HINDUSTAN korba भारतीय जनता पार्टी बाकी मोगरा मंडल में लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे का आगमन हुआ । कुसमुंडा के आदर्श नगर सामुदायिक भवन में हुआ लोकसभा प्रत्याशी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । मीडिया से चर्चा करते हुए सरोज पांडे ने बताया कि कुसमुंडा में जाम और धूल की समस्या से जल्दी लोगों को राहत मिलेगी। गेवरा स्टेशन से सवारी गाड़ी चलने का भी प्रयास जोर शोर से किया जा रहा है । कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरोज पांडे का अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, संतोष देवांगन, मनीष मिश्रा , सुनीता पटले, लक्ष्मीकांत जगत, सतीश झा, मुकुल कर्ष, संतोष राठौर , राजेश पटेल, रामेश्वर सोनी, विकेश झा, भागवत विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, सालिक राम दुबे , मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।