NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली-लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस का जश्न जोर शोर से मनाने की तैयारी की गई थी। इस बार भाजपा अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ स्थापना दिवस मनाया।
सरसीवां रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा ध्वज फहराया गया। सभी मंडलों व बूथ स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमो के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर भाजपा ध्वज फहरा कर स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ एकत्रित होकर शपथ लिया गया जिसमें अपने लोकसभा प्रत्याशी को जीतने और कमल खिलाने साथ ही अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए शपथ लिया गया।