NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली। ग्राम डंगनिया में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। उक्त अवसर पर दीपक माखीजा, डॉ अदीप कुमार, डॉ देवानंद, रिंकी अग्रवाल, वृंदावन पटेल, कन्हाई पटेल, तारकराम पटेल, तोषराम पटेल, मालिकराम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि नवागढ़ मदन पटेल, सूरज नायक, राजेश नंद, आजकुमार, लखन पटेल आदि बड़ी संख्या में महिलाएँ व ग्रामीणजन उपस्थित थे।