NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त प्रकार के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उसी तारतम्य में थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा ग्राम खम्हारपाली के पास ट्रक वाहन चालक द्वारा वाहन को छोड़कर एवं लावारिश हालत मे खडे कर फरार हो गया वाहन चालक एवं वाहन मालिक के संबंध में पता तलाश किया गया पता नहीं चलने पर ट्रक एवं ट्रक में रखे सामान संदेहास्पद प्रतीत होने पर ट्रक क्रमांक CG 04 JB 7168 कीमती 2000000 रूपये एवं ट्रक मे भरी हुई 440 पैकेट बांगर सीमेंट कीमती 132000 रूपये एवं कुल 2132000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा धारा 102 जा फौ के तहत इस्तगासा तैयार किया गया।